स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, खंडवा ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों की 12 प्रतिभाशाली गरीब छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन छात्राओं की अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल जाने में उनकी सुविधा को बढ़ाना था।
यह वितरण समारोह संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें श्री नागार्जुन गौड़ा, आई ए एस एवं सीईओ, जिला पंचायत, खंडवा, माननीय मुख्य अतिथि एवं श्री दीपक कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित रहे। उनके साथ श्री आशीष कुमार सोनी, मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक (एच आर) श्री सूर्य प्रकाश मीणा भी मौजूद रहे।
साइकिल पाने वाली छात्राओं ने बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। स्थानीय प्रशासन, प्रधानाचार्यों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया, जो छात्राओं के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थिरता के क्षेत्र में सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।