इंदौर में राजवाड़ा, सराफा, जेल रोड और आसपास के दुकानदारों को देना होगा पार्किंग चार्ज

 इंदौर। इंदौर शहर में यातायात सुधार के लिए प्रमुख बाजारों में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित राजवाड़ा, सराफा, जेल रोड और आसपास के बाजारों में दुकानदारों के वाहन पार्किंग में ही पार्क होंगे। दोपहिया के लिए 300 और चार पहिया वाहन के लिए 1400 रुपये मासिक पार्किंग शुल्क दुकानदार को देना होगा।

एक सप्ताह में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें नगर निगम के मल्टीलेवल व अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्किंग करने को लेकर चर्चा की गई।

सड़क और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठा

सभी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति दी है। बैठक में सड़क और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा भी व्यापारियों ने उठाया। जेल रोड एसोसिएशन के राजकुमार शर्मा ने कहा कि पार्किंग का अत्यधिक शुल्क व्यापारी और कर्मचारी वहन नहीं कर पाएंगे।

तीन साल से कब्जेधारियों से हो रहा संघर्ष

इस पर मूल्य कम करना तय किया गया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि विगत तीन वर्षों से सड़क कब्जेधारियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। रिमूव्हल कार्रवाई के चार दिन बाद फिर वही स्थिति निर्मित हो जाती है।

इस व्यवस्था का स्थायी निदान होने के बाद ही यातायात प्रबंधन का मिशन आगे बढ़ सकता है। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा तथा अपर आयुक्त एनएन पांडे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें…

पार्किंग स्थलों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

कलेक्टर आशीष सिंह ने पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ-सफाई, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उक्त व्यवस्था के लिए अपर आयुक्त नगर निगम एनएन पांडे को नोडल अधिकारी बनाया है।

इसी तरह की बैठक अब हर माह के दूसरे बुधवार को विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के साथ आयोजित की जाएगी। निगम अधिकारी, व्यापारी एसोसिएशन और यातायात प्रभारी पार्किंग व्यवस्था का पूरा रोड मैप बनाएंगे। गूगल मैप पर भी पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया जाएगा।

यहां पार्क होंगे वाहन

बैठक में तय किया गया कि जेल रोड और आसपास के मार्केट के वाहन महाराजा कांप्लेक्स, पालिका प्लाजा, कोठारी मार्केट में पार्क होंगे। जबकि सराफा, राजवाड़ा और इसके आसपास के मार्केट के वाहन सुभाष चौक, खजूरी बाजार और नंदलालपुरा पार्किंग पर पार्क होंगे। यहां पर दुकानदारों के साथ ही कर्मचारियों के वाहन पार्क किए जाएंगे।

Spread the love