सिवनी मालवा: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने एक संदेही को लिया हिरासत में

सिवनी मालवा (पवन जाट)

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। यहाँ एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को साजिश के तहत हवस का शिकार बनाया गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अल्लू को हिरासत में ले लिया है, जो सिवनी मालवा के ही एक गैरेज में काम करता है।मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बुधवार दोपहर को अपनी एक सहेली के साथ घूमने के लिए घर से निकली थी। सहेली उसे महुआ ढाना क्षेत्र के समीप स्थित जंगल की ओर ले गई। पीड़िता का आरोप है कि वहां पहले से ही कुछ युवक मौजूद थे। उन युवकों ने उसे खाने की किसी वस्तु में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जैसे ही पीड़िता बेसुध होने लगी, तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किया।वारदात के बाद सहेली उसे जयस्तंभ चौक पर छोड़कर चली गई। होश आने पर पीड़िता ने अपने परिचितों को फोन किया और आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में स्पष्ट किया है कि आरोपियों में से एक युवक उसकी उसी सहेली का भाई है, जिसका नाम अल्लू है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही अल्लू को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अन्य दो फरार आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि यह दरिंदगी सोमवार से ही शुरू हो गई थी। सोमवार को भी उसकी सहेली उसे बायपास क्षेत्र में ले गई थी, जहाँ एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया था। उस समय आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया।पीड़िता का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है और उसका इलाज नर्मदापुरम जिला अस्पताल में चल रहा है। वह मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली है और पिता के देहांत के बाद पिछले तीन वर्षों से सिवनी मालवा में अपने नाना के पास रह रही थी। वह वर्तमान में पढ़ाई नहीं कर रही है।थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने मीडिया को बताया:हमें अस्पताल से मेडिकल मेमो मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी अल्लू को हिरासत में लिया गया है। मामले में POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Spread the love