प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। रेंडमाइजेशन के दौरान नर्मदापुरम और सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक श्री उदय नारायण दास तथा सोहागपुर और पिपरिया में प्रेक्षक श्री सुहास एस उपस्थित रहें। संपूर्ण प्रक्रिया राजनीतिक दलों की उपस्थिति में संपन्न की गई।इस रेण्डमाइजेशन के बाद इवीएम मशीनों को मतदान केन्द्र आवंटित हो गया है तथा रिजर्व मशीनें भी निर्धारित हो गई है। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की कार्यवाही की जाएगी। प्रेक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में कमीशनिंग की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।