इटारसी बस स्टैंड पहुंच आरटीओ ने की बसों की जांच, 19 चालान से 28000 हजार वसूले

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

गुरुवार को आरटीओ श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील के सभी मार्गो के साथ इटारसी बस स्टैंड, नर्मदापुरम बस स्टैंड तथा बाबई मार्ग पर आरटीओ अधिकारी स्वयं टीम के साथ जांच करने पहुंची, जिसमे बसों की तलाशी अभियान के साथ निजी तथा लोडिंग वाहनों के समस्त दस्तावेजों के साथ अवैध पदार्थ, अवैध नगदी, ब्लैक फिल्म तथा हूटर की जांच की गई, जिसमे जांच के दौरान 1 हूटर वाली कार, 1 बिना फिटनेस वाहन, 2 बिना बीमा तथा अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 85 वाहनों की जांच में 19 वाहनों से कुल चालान 28000 प्राप्त किए गए, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार वाहनों को जांच एवं तलाशी अभियान के साथ – साथ चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ बाबू विजय श्रीवास्तव, सिपाही दीपक उपाध्याय, राकेश चौरे, प्रदीप यादव, गोलू पटेल, उदयभान शर्मा, कीर्ति वर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे।

Spread the love