प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया है, जिसमें जिला स्तर एवं तहसीलों में 45 से अधिक नमूने त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए लिए जा चुके है जो जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। साथ ही लगभग 35 किलोग्राम खुली खाद्य सामग्री का विनष्टीकरण किया गया। साथ ही 7 खाद्य विक्रेता को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस जारी किए गए।
इसी के तारतम्य में गुरुवार को ग्वालटोली स्थित यादव डेयरी से मावा एवं मिल्क केक और किरन होटल से दूध पाक एवं मिल्क केक के सैंपल लिए गए विभाग द्वारा सतत कार्यवाही जारी है। साथ ही विभाग की और से नागरिकों को सूचित किया जाता है कि बाजार में मिठाई खरीदते समय रंगीन, ऐसेंस वाली मिठाइयां की जगह बिना रंग वाली मिठाइयों का प्रयोग करें। सुनिश्चित हो कि मिठाई, नमकीन एवं अन्य खाद्य पदार्थ ढके हुए हो और खाद्य पदार्थों को भंडारित करने, परोसने एवं पैक करने के लिए न्यूज़ पेपर का प्रयोग नहीं किया गया हो। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अथवा स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।