सीईओ ज़िला पँचायत रावत द्वारा माखननगर जनपद में की गई विभागीय योजनाओं की समीक्षा

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम एसएस रावत द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2024 को जनपद पंचायत माखन नगर में बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत रावत द्वारा बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य विभाग योजनाओं की ग्राम पंचायत द्वारा समीक्षा कर कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतो को 7 दिवस में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए गए बैठक के दौरान जिन ग्राम पंचायत की प्रगति मनरेगा योजना में 40 प्रतिशत से कम थी उन ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। सीईओ श्री रावत द्वारा मनरेगा योजना में वित्तीय वर्ष के लक्षित लेबर बजट के विरुद्ध प्रगति ग्राम पंचायत में प्रगतिरत कार्यो पर जारी किए जा रहे मास्टर, कार्यों की पूर्णता, वित्तीय वर्ष में नवीन प्रारंभ किए गए कार्य एवं प्रगतिरत कार्यों पर शेष मानव दिवस की समीक्षा की गई प्रधानमंत्री आवास में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ किस्तों को जारी करने की स्थिति आवासों के अपूर्ण रहने के कारण व कार्यों की पूर्णता की समीक्षा की गई स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ पंचायत में फॉलोअप के निर्देश दिए गए बैठक में 15 में वित्त व अन्य मदो की राशि के व्यय तथा विभिन्न करो की बसूली की समीक्षा भी की गई।

Spread the love