रतवाड़ा–शैल सड़क निर्माण घोटाला? ग्रामीण बोले – सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे, प्रशासन पर सवाल

पवन जाट सिवनी मालवा ।

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के रतवाड़ा–शैल गांव में सड़क निर्माण को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।जानकारी के अनुसार, डोलरिया तहसील की पंचायत शैल से रतवाड़ा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। कुछ माह पूर्व इसका भूमिपूजन भी हुआ था, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।शैल के सरपंच गुड्डु गौर का कहना है कि रतवाड़ा से शैल तक लगभग 2.50 किलोमीटर सड़क प्रस्तावित थी, लेकिन विभाग ने सड़क का निर्माण रतवाड़ा से चांदवाड़ तक कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों को भ्रमित करने के लिए माइल स्टोन पर शून्य किलोमीटर दूरी भी दर्ज कर दी गई।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने कागज़ों में सड़क पूरी दिखा दी, जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। रतवाड़ा से शैल तक आज भी सिर्फ कच्चा गोया मौजूद है, जो बरसात में दलदल का रूप ले लेता है।इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से गांव का विकास ठप है और मुख्य मार्ग से जुड़ने का सपना अधूरा रह गया है।ग्रामीण पवन गौर ने कहा कि “सरकार ने सड़क स्वीकृत तो कर दी, लेकिन हमें सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही मिले हैं। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि नर्मदापुरम प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों को जल्द पक्की सड़क मिल पाएगी या नहीं।

Spread the love