प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
पिछले 15 दिनों में राजस्व की शिकायतों के निराकरण में उल्लेखनीय प्रगति आई हैं। सीएम हेल्पलाइन की 643 शिकायतों में से 474 से अधिक शिकायतों का संतुष्टि के साथ समाधान किया गया हैं। 3 जनवरी से अभी तक 287 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया हैं जोकि 45 प्रतिशत हैं। राजस्व विभाग की ग्रेड में भी वृद्धि हुई। शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कहा की सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार इसी प्रकार शिकायतों का सतत निराकरण करें। विशेष ध्यान देकर 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी निराकरण किया जाए। लंबित प्रकरणों के संबंध में कैंप भी लगाए जाएं।
राजस्व महा अभियान अंतर्गत दर्ज नामांतरण बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। पटवारियों द्वारा बी वन वाचन का कार्य अच्छे करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर भूमि स्वामियों के समग्र को आधार से लिंक करने की कार्यवाही की जाए। पंचायत एवं ग्रामिण विकास के मैदानी अमले को भी आधार लिंकेज कार्य से जोड़े। इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग भी करें। इस संबंध में सभी कॉमन सर्विस सेंटर की जिला स्तर पर बैठक भी आयोजित की जाए।
राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी कलेक्टर सुश्री मीना ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले तहसीलदार न्यायालयों को विशेष प्रयास कर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का भी निराकरण किया जाए। लंबित प्रकरणों में लगातार पेशी लगाकर उनका निराकरण किया जाए।
मुख्यमंत्री धारणाधीकर योजना और भू आवासीय अधिकार योजना की भी समीक्षा कर कलेक्टर सुश्री मीना प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कराने में प्रगति लाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वामित्व योजना में ग्रांउड ट्रूथिंग का काम बिना त्रुटि के करने के निर्देश दिए। ताकि सर्वे ऑफ इंडिया में नक्शा जमा कराने और अधिकार अभिलेख प्रकाशन के दौरान भी कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम , तहसीलदार अपने क्षेत्र में टाइम लाइन सेट कर ग्राउंड ट्रूथिंग से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की पूरी प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में स्वामित्व योजना में प्रगति आई है। प्रगति निरंतर बनाएं रखे।
उन्होंने सिविल न्यायालयों में लंबित याचिकाओं और अवमानना के प्रकरणों में पूरी गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों की लंबित जनसुनवाई के प्रकरणों के भी निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के तहत सभी 18 से 19 वर्ष आयु के नव मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्कूलों और कॉलेजों में कैंप लगाकर नव मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। मतदाताओं को नाम जोड़ने की गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन सहित सभी एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।