विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर 1100 वृक्षों का वितरण कर किया प्रकृति राष्ट रक्षा का संकल्प

तिलक लगाकर प्रकृति प्रेमियों को किए वृक्ष भेट
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

विश्व हिंदू परिषद के 61 वे स्थापना दिवस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 1100 वृक्षों को निःशुल्क सनातनी राष्ट्रप्रेमियों को भेंटकर विहिप पूज्य साधना में लगने का आव्हान किया। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री सुशील गोहर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस अवसर पर नगर प्रखंड समिति द्वारा 1100 वृक्षों निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र जैन भाजपा पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत पूज्य आचार्य पुनीत दुबे विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर वरिष्ट चिकित्सक डॉ अजय रघुवंशी विहिप जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी बजरंग दल जिला बलोपसना अखाड़ा प्रमुख गोलू विश्वकर्मा यदुवंशम सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित मंडलोई समाजसेवी शिवम् कलवानी पार्षद दुर्गेश यूईके पार्षद डा किरण राठौर पार्षद ईश्वर जमींदार पार्षद प्रतिनिधि तुलसीराम कुशवाह पत्रकार राजा तिवारी पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश चौकसे विहिप नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी कमलेश लोवंशी दीपक पटेल भरलाय सरपंच मुन्ना लोवंशी आदि अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा कि सनातन धर्म और राम कृष्ण की भूमि पर हिंदू समाज को संगठित करने पूज्य ऋषि मनीषियों ने महापुरुषों ने 1964 में मुबंई के बाल संदीपनी आश्रम में सभी पंथ के धर्मगुरुओं के मार्गदर्शन में विहिप की स्थापना की जिसका निरंतर हिंदू समाज के उत्थान में लगा हुआ है आज स्थापना दिवस पर प्रकृति प्रेमियों को 1100 वृक्षों को निःशुल्क भेंटकर प्रकृति का संवर्धन एवं एक पेड़ राष्ट ओर मां के नाम के भाव के साथ रोपित कर विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के संकल्प के साथ हिंदुत्व कार्यों में लग कर राष्ट धर्म की रक्षा में सहभागी बने भाजपा पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत ने कहा कि विहिप स्थापना के समय से ही देश धर्म राष्ट हिंदुत्व और सेवा कार्यों के माध्यम से निरंतर लगा हुआ हे और अग्रणी पंक्ति सनातन के लिए खड़ा हुआ हे हम सब भी विहिप के साथ हिंदुत्व देश धर्म में साथ खड़े हो सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले ने किया एवं सभी का आभार जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी ने व्यक्त किया । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर 1100 वृक्षों के निशुल्क वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर मंत्री सुशील गोहर नगर सह संयोजक देव बाथब ग्रामीण मंत्री उमेश अंकिले नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी पत्रकार मुकेश धन्यासे नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले अंकित यदुवंशी वीरू गनगोरे मनीष बाथ ब बलराम विश्वकर्मा आयुष योगी नरेंद्र यदुवंशी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन उपस्थित थे।

Spread the love