प्रतीक पाठक (नर्मदापुरम )
नर्मदापुरम पुलिस की बड़ी सफलता
शहर में हुई दो चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 11 दिनों में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस की टीमें भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही हैं।जानकारी के अनुसार, पहली वारदात इटारसी ओवरब्रिज के पास हुई थी, जहाँ पति-पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग की गई। दूसरी वारदात जिला अस्पताल तिराहा पर एक महिला के साथ हुई। दोनों घटनाएँ आधे घंटे के भीतर तीन नकाबपोश युवकों ने अंजाम दी थीं।एडिशनल एसपी अभिषेक राजन ने बताया कि घटनाओं के बाद एसपी साईं कृष्ण थोटा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। एसडीओपी जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे और सायबर सेल प्रभारी पदम सिंह मौर्य की टीम ने जांच शुरू की।पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से भोपाल तिराहे से बुधनी की ओर जाते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने बुधनी, बरखेड़ा, अब्दुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और भोपाल में जांच अभियान चलाया।बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भोपाल के 11 मील ओवरब्रिज के नीचे घेराबंदी कर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए अपने दो साथियों — जीशान खान निवासी अर्जुन नगर, मैदा मिल, भोपाल तथा एक अन्य युवक — का नाम बताया।पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की चेन, मंगलसूत्र का पेंडल और बजाज NS 125 मोटरसाइकिल (MP 04 YA 6917) जब्त की है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने भोपाल के मिसरोद और कोलार थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की वारदातें की थीं। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।पहली वारदात में फरियादिया सोनिया चौरे निवासी हिंगलाज कॉलोनी अपने पति और बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थीं। इटारसी-नर्मदापुरम ओवरब्रिज के पास तीन नकाबपोश युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। दूसरी घटना में फरियादिया मोनिका उमरिया निवासी कमला हाईटेक सिटी स्कूटी से बाजार जा रही थीं, तभी जिला अस्पताल तिराहे पर तीन युवकों ने उनके मंगलसूत्र का पेंडल झपट लिया और फरार हो गए।दोनों मामलों में थाना देहात नर्मदापुरम और थाना कोतवाली नर्मदापुरम में प्रकरण दर्ज किए गए थे।इस कार्रवाई में निरीक्षक कंचन ठाकुर, निरीक्षक सौरभ पांडे,निरीक्षक पदम सिंह मौर्य, उपनिरीक्षक महेश जाट, भगवत सिंह उइके, एएसआई संजय रघुवंशी, प्रवीण शर्मा, प्रधान आरक्षक नवीन दुबे, रीतेश यदुवंशी, आरक्षक कपिल विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह राजपूत, सुनील साहू, प्रशांत राजपूत, पंकेश बघेला, हरीश डिगारसे, अविनाशी हरोड़े, गजेन्द्र डडोरे, सायबर आरक्षक संदीप यदुवंशी और दीपेश की सराहनीय भूमिका रही।नर्मदापुरम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की स्नेचिंग या चोरी की घटना की तुरंत सूचना निकटतम थाने या डायल 100 पर दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।