नगर परिषद बनखेड़ी में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ निकाला

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में गुरुवार 21 मार्च 2024 को नर्मदापुरम जिले के नगर परिषद बनखेड़ी में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया। इसी दौरान मतदाता जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली भी निकाली गई। बाइक रैली में स्लोगन लिखकर और नारे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसी के साथ ही नगर परिषद बनखेड़ी के समस्त अधिकारी कर्मचारी, नागरिक, महिला एवं बाल विकास के कर्मचारी स्व सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Spread the love