प्रतीक पाठक –
मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने अपने स्कूल के गुरु श्री तिवारी सर से भेंट की और फिर से याद किए बचपन के फिजिक्स क्लास के दिन। यह भेंट LOTI स्कूल, उज्जैन में हुई, जहां श्री तिवारी सर ने डीजीपी साहब को फिजिक्स पढ़ाया था।
गुरु-शिष्य का रिश्ता
डीजीपी श्री मकवाणा जी ने अपने गुरु से भेंट कर दिखाया कि रिश्ता ओहदे से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता और उन्होंने अपने गुरु के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
बचपन के दिन याद किए
श्री तिवारी सर ने भी डीजीपी साहब के साथ अपने बचपन के दिनों को याद किया और उनके साथ फिजिक्स क्लास के अनुभव साझा किए। यह भेंट दोनों के लिए एक यादगार पल था और उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का अवसर प्राप्त किया।
एमपी पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा की यह भेंट प्रदेश पुलिस के लिए एक प्रेरणादायक पल है, जो गुरु-शिष्य के रिश्ते के महत्व को दर्शाता है।