ग्वाड़ी घाट में आज चुनरी उड़ाकर होगी मां नर्मदा की आराधना

 

सिवनी मालवा। आरएनएन।
शिवपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया (ग्वाड़ी) में आज नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समस्त कांठल क्षेत्रवासियों की ओर से आयोजित इस उत्सव की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र समाजसेवी अनुराग यादव ने बताया कि आज शुक्रवार को नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक किया जाएगा इसी श्रृंखला में सुबह 10 बजे मां नर्मदा को चुनरी अर्पण की जाएगी और सुबह 10.30 बजे महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन समस्त कांठल क्षेत्र जिसमें कोलगांव रीछी, अर्चनागांव, कुंड, हमीदपुर, लुचगांव, पापन, रामगढ़, उमरिया, नाहरकोला, भीमगांव, चापादेवड़ी, कोठरा, निरखी, जीरावेह, बिसोनी, चापड़ाग्रहण एवं शिवपुर के रहवासी और मां नर्मदा के भक्तों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जो पिछले सात वर्षों से लगातार जारी है। यादव के अनुसार आने वाले वर्षों से इसे और भव्य रूप दिया ।

Spread the love