सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के विरोध में जिलाधीश को ज्ञापन दिया ।

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

जिले के सभी राजपूत संगठन और सर्व समाज राजस्थान में राजपुताना गौरव सुखेदव सिंह जी गोगामेड़ी कि हत्या से समस्त राजपूत व सर्व समाज आक्रोशित है ।

हत्या के विरोध में दोपहर जिलाधीस को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया

करणी सेना नर्मदापुरम का एकत्रीकरण महाराणा प्रताप चौक नर्मदापुरम में हुआ करणी सेना, राजपूत संगठन सहित सर्व समाज के सदस्य यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, यहां से जुलूस के रूप में कलेक्टर-एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया।

Spread the love