अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने की नर्मदा नदी पर साफ सफाई

          प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राहकों के सपनों को वित्तीय पंख देने और उन्हें सरल, सस्ते व सुगम रिटेल ऋण समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को विशेष रिटेल ऋण आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शिविर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी परिसर में क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा तथा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के डीजीएम गिरीश कुमार पाल द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।रिटेल ऋणों को बढ़ावा देने विशेष पहल क्षेत्रीय प्रमुख मिश्रा ने बताया कि बैंक द्वारा चलाए जा रहे रिटेल आउटरीच अभियान का मकसद गृह ऋण, वाहन ऋण समेत व्यक्तिगत ऋणों और एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय सहयोग को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से ग्राहकों को तेज, आसान और पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वित्तीय समावेशन को नई गति मिलेगी।वहीं डीजीएम पाल ने इसे बैंक की एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ ऋण वितरण को बढ़ावा देते हैं, बल्कि ग्राहकों के साथ विश्वास और संबंधों को भी और मजबूत बनाते हैं। इससे अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रों को सशक्त करने में मदद मिलेगी।डिवाइन सिटी शिविर में भी हुआ व्यापक लाभ वितरण इसके अलावा नर्मदापुरम की डिवाइन सिटी में आयोजित शिविर में डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह बेस, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक दिग्विनय सिंह, शाखा प्रबंधक आशीष कुमार और विपणन अधिकारी शुभम सिंह द्वारा ग्राहकों को विभिन्न रिटेल ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इच्छुक लोगों को लाखों रुपये के ऋण स्वीकृत कर उनके स्वीकृति पत्र सौंपे गए।शिविर में सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन, सेंट होम लोन, सेंट व्हीकल लोन और सेंट गोल्ड लोन सहित कई प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थी उत्साहित दिखे।इन कार्यक्रमों के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर ग्राहक हितों को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

 

Spread the love