प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
संघ लोकसेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल होने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगन सशक्तिकरण नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्र्तीण होने पर 20 हजार रुपए, मुख्य परीक्षा में उत्र्तीण होने पर 30 हजार रुपए, अंतिम चयन होने पर 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को देने का प्रावधान है। उक्त प्रावधानो के परिपालन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर से राज्यसेवा अंतिम परीक्षा में चयन होने पर पिपरिया के गोविंद कहार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा शासन निर्देशानुसार 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने चयनित कर्मचारी के भविष्य की उज्जवल कामना की।