नर्मदा घाटों की साफ सफाई का काम कायस्थ समाज कर रहा है यह अद्वितीय और अविस्मरणीय है- सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र रावत

सभी शहरवासी को इसमें हिस्सेदारी करना चाहिए
अखिल भारतीय कायस्थ समाज की मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर की सफाई**
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
नर्मदा के घाटों पर सभी को साफ सफाई करने में हिस्सेदारी करना चाहिए। समाज यह काम कर रहा है यह अद्वितीय है अविश्वणीय है । घाटों पर सफाई करने का सौभाग्य मुझे मिला है । यहां बाहर के लोग  अमावस्या, पूर्णिमा और तीज त्योहार पर स्नान करने आते हैं यह पवित्र स्थान है और मैं सौभाग्यशाली हूं जो आज इस कार्य में शामिल हुआ है। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा हर रविवार साफ-सफाई अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र रावत ने चित्रगुप्त घाट पर कहीं। श्री रावत ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे मां नर्मदा के घाटों की साफ सफाई करने का मौका मिला है।  अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर साफ सफाई कर कचरा डस्टबिन में डाला। अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा यह कार्य किया जा रहा है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं शुभकामना देता हूं। मैं मां नर्मदा के तट पर कार्य कर रहा हूं मैं सौभाग्यशाली मानता हूं । घाट सहित शहर  को साफ रखना है । इस मौके पर अशोक वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष‌‌‌ अभय वर्मा,सी बी खरे,केशव देव वर्मा, अश्वनी वर्मा, आदित्य,लालता प्रसाद, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा आशी श्रीवास्तव, विधी श्रीवास्तव, आर्या श्रीवास्तव सहित अन्य

मां नर्मदा में ना डालें कपड़े, पूजन सामग्री -अशोक वर्मा
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज के पदाधिकारी अशोक वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा में पूजन सामग्री और कपड़े नहीं डालना चाहिए। स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को इसके लिए डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए। मां नर्मदा में हमें पूजन पाठ के साथ उन्हें साफ स्वच्छ रखना है ।  घाटों पर गंदगी ना फैलाएं । सीढ़ियों के किनारे कचरा आदि न डालें । हमें शहर सहित घाट को स्वच्छ बनाना है। घाटों से ही हमारे शहर की शोभा है ।

हम नर्मदा की सफाई रखें ताकि बहती रहे अविरल धारा -रश्मि वर्मा
चित्रगुप्त घाट पर रविवार को साफ सफाई अभियान के दौरान पदाधिकारी रश्मि वर्मा ने कहा कि हमें नर्मदा की साफ सफाई रखना चाहिए ताकि अविरल धारा बहती रहे और सब हम उनका उपयोग कर सके । मां नर्मदा की पूजन पाठ के साथ साफ सफाई भी हमें रखना चाहिए । इसमें गंदगी ना फैलाएं और डस्टबिन का उपयोग करें। इसके साथ ही साबुन आदि का उपयोग भी मां नर्मदा में ना करें।

मां नर्मदा कलकल बहती रहे इसके लिए हमें उन्हें शुद्ध रखना है -उषा वर्मा
समाज की पदाधिकारी उषा वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा कल कल बहती रहे इसके लिए हमें उन्हें शुद्ध रखना है, साफ रखना है। गंदगी नहीं फैलाना है। पूरे  यहां पर बाहर से भी श्रद्धालु आते हैं इसलिए सभी को ध्यान रखना है और किनारे पर गंदगी ना फैलाएं । घाटों को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।

Spread the love