आगामी चुनाव और त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस, परिवहन की संयुक्त चेकिंग

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

आगामी चुनाव और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देश पालन में परिवहन, पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग की गई।
जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सतीश कुमार मांझी, यातायात पुलिस के कर्मी, कोतवाली की टीम और परिवहन की टीम ने शाम सात बजे से भोपाल चौराहे पर संयुक्त अभियान चलाया जिसमे वाहनों की डिग्गी चेक की गई । साथ ही ब्लैक फ़िल्म, पदनाम के प्लेट, गलत नंबर प्लेट आदि के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

संयुक्त कार्यवाही में कुल 27 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं जुर्माना 15500 रुपए वसूला गया।

जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि कलेक्टर महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार उक्त कार्यवाही सतत जारी रखी जायेगी और अवैध सामग्री के परिवहन और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने बताया कि माननीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और संयुक्त चेकिंग में पर्याप्त बल होने से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका में हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रकरणों में कार्यवाही के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

Spread the love