वाशिंगटन : संवेदनशील दस्तावेजों के लीक होने के मामले को लेकर अमेरिका में घमासान मच गया है. पेंटागन ने कहा है कि दस्तावेजों का लीक होना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है. इनमें से कई दस्तावेज यूक्रेन युद्ध से संबंधित हैं. दस्तावेज लीक होने की अमेरिका का न्याय विभाग जांच कर रहा है. लीक दस्तावेजों में न सिर्फ मूल्यांकन और खुफिया इंटेलीजेंस रिपोर्ट शामिल है, जो न सिर्फ यूक्रेन और रूस बल्कि अमेरिका के सहयोगियों के बेहद संवेदनशील विश्लेषणों को भी छूती है.
सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव के सहायक क्रिस मेघेर ने कहा, ‘ऑनलाइन प्रसारित दस्तावेज’ देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और गलत सूचना फैलाने की क्षमता रखते हैं.