प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
63 का चालान कर 19900 का जुर्माना वसूला
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 20-11-2023 से 10-01-2024 तक यातायात नियमों के प्रति एवं दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण न करना एवं चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई एवं जागरूकता के निर्देश पालन में नर्मदापुरम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में एवं हेलमेट, सीट बेल्ट की आवश्यकता के संबंध में आमजन को जागरूक करना है, ताकि हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो और उनका पालन करे जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके |
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार आज दिनांक 22.11.2023 को पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ श्री गुरकरन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक उषा मराबी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल पंप संचालक से समन्वय कर सभी वाहन चालकों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें एवं पीलियन राइडर भी हेलमेट हेलमेट अवश्य लगाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं पेट्रोल पंप संचालकों को समझाइश दी गई की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बैनर के माध्यम से बताएं कि पेट्रोल व डीजल लेने आने वाले वाहन चालक यदि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर आएंगे तो ही उनको पेट्रोल डीजल दिया जावेगा , यातायात पुलिस द्वारा चौराहों पर सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई|
वहीं दूसरी ओर जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया एवं सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 63 चालान बनाए गए जिनसे कुल 19900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया | यातायात पुलिस का यह जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी यातायात पुलिस के इस जागरूकता अभियान एवं चालानी कार्रवाई में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा….