सोमेश तिवारी,इंदौर
आईडीए बोर्ड ने बिल्डर पिंटू छाबड़ा और राजेश मेहता की कंपनी मध्य भारत का टेंडर खारिज कर दिया है। सुपर कॉरिडोर पर स्टेडियम बनाने के लिए आईडीए ने टेंडर जारी किया था। इसमें केवल एक ही कंपनी मध्य भारत ने टेंडर डाला था। ये कंपनी पिंटू छाबड़ा और राजेश मेहता की है। बोर्ड बैठक में सिंगल टेंडर को मंजूरी देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। बैठक में प्रशासक संभागायुक्त मालसिंह के साथ कलेक्टर आशीष सिंह, प्रभारी आईडीए सीईओ गौरव बैनल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैनल ने बताया कि सिंगल टेंडर था और पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं थी। इसलिए तय किया गया कि फिर से इसका टेंडर जारी किया जाएगा।