बस की टक्कर से मचा हड़कंप — बाइक सवार घायल, चालक फरार

सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा के बानापुरा ब्रिज के पास आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहाँ तेज़ रफ्तार एमपी बस ने सामने से आ रही बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक के ऊपर से ही गुजर गई। हादसे में ग्राम सालई निवासी कमलेश पंदराम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा पहुंचाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज़ थी, ड्राइवर ने अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ये बसें समय पर पहुँचने के चक्कर में तेज़ रफ्तार से दौड़ाई जाती हैं और इसी लापरवाही के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से घटना की जांच कर बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Spread the love