प्रतीक पाठक,नर्मदापुरम
सिवनी मालवा में जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति, वेन गिविंग फाउंडेशन तथा मिशन फॉर विजन द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ऑप्टोमेट्रिस्ट रज्जू सेन द्वारा 62 मरीजों की जांच की गई। जिसमे 34 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन आई हॉस्पिटल ट्रस्ट संत हिरदाराम नगर भोपाल भेजा गया। नगर के समाजसेवी अनिल कलवानी, परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी, हेल्थ वर्कर श्रीमति दीपिका जनोरिया एवम डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री मोनिका बकोरिया उपस्थित रहे।