प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
शहर में जहां एक और जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से कब्जा जमा कर रखा है और यहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं । इनके अतिक्रमण करने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं बढ़ रही है। शहर को साफ स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए प्रशासन आए दिन अभियान चलता है, लेकिन कुछ दिन बाद लोग फिर जम जाते हैं और आम लोग इससे परेशान रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हलवाई चौक पर फूल मालाओं द्वारा अतिक्रमण करने का सामने आया है । यह फूलमाला वाले दुकानदारों ने चारों कोनों पर अतिक्रमण कर दुकान सजा रखी जिससे यहां पर आए दिन ट्रैफिक जाम होता है और दुर्घटनाएं होती है। यहां पान की दुकान संचालित करने वाले बाबा राय ने भी इन दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट कराने के लिए कई बार प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हालात जस के तस बने हैं । एक तो यह बाजार क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है और यहीं पर इन लोगों ने बरसों से फूलमाला की दुकान सजाकर इस चौराहे को और छोटा कर दिया है। कई बार यहां के लोगों ने इसकी शिकायत कमिश्नर , सिटी मजिस्ट्रेट सहित नगर पालिका के अधिकारियों से भी की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। राय ने इस संबंध में कमिश्नर , कलेक्टर को भी कई बार ज्ञापन सौंपा और स्थाई रूप से इन्हें दूसरी जगह स्थाई रूप से जगह देने की बात भी कही। पान की दुकान के संचालक ने बताया कि चौक के चारों तरफ फूलमाला वालों ने रोड पर अतिक्रमण कर दुकान लगाई है , जिसके कारण यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें नहीं हटाया । अतिक्रमण करने वालों में जौहर मुल्ला , संतोष फूल वाला , जगदीश और महमूद हैं । उनका कहना है कि इन्हें हटाकर और कहीं बैठा दिया जाए जिसके कारण यहां दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इस संबंध में कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि जल्दी यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा।सबसे व्यस्ततम चौराहा है हलवाई चौक, रोज लगता है जाम
हलवाई चौक सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है। मेन मार्केट में होने के कारण यहां पर चारों ओर से लोग आते जाते रहते हैं । इस चौराहे पर चारों कोनों पर फूलमाला वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यह चौराहा और छोटा हो गया है और यहां पर ट्रैफिक जाम होता रहता है जिससे दुर्घटना होती है। इसके साथ ही यह नर्मदा नदी स्नान के लिए जाने वाला व्यस्ततम रोड है और यहां पर आयोजन के समय भी काफी भीड़ रहती है जिससे इस चौराहे पर निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि यहां से इन फूल मालाओं वालों को कहीं और स्थाई रूप से जगह देकर बैठाया जाए तो इस जाम से मुक्ति मिल सकती है।धार्मिक आयोजन और नहाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी
नर्मदापुरम धार्मिक नगरी होने के कारण यहां नर्मदा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है और इस रोड से धार्मिक आयोजन, जुलूस , यात्राएं आदि निकलती है। जिससे चौराहे पर जाम लग जाता है और लोग यहां पर घंटे फंसे रहते हैं । आम लोग परेशानी होते हैं। यदि यह चौराहा अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए तो यहां काफी जगह निकल जाएगी और लोगों को आसानी होगी।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
फूलमाला वालों को यहां से दूसरी जगह देने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है । कलेक्टर ने इस चौक से अतिक्रमण हटाने की बात कही । उनका कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और इस चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी , जिससे यहां पर ट्रैफिक जाम न हो और लोग परेशान न हो।