प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के किसानों से कहा है कि वे फसल कटाई के पश्चात अपने खेतो की नरवाई को जलाकर नष्ट ना करें। ऐसा करने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश 16 फरवरी 2024 से जिले में प्रभावशील है। ऐसा करने वाले किसानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने का प्रावधान है। कलेक्टर सुश्री मीना ने नरवाई में आग लगाने वाले किसानों की शिकायत अपने नजदीकी थाना में करने की अपील किसान भाइयों से की है।
इसी अनुक्रम में गत 30 मार्च को ग्राम लोहरिया निवासी पप्पू पिता सीताराम पटेल, मनोज पिता लाड़लीप्रसाद पटेल ने अपने खेतो से फसल कटाई के पश्चात नरवाई में आग लगा दी। ग्राम कांदई हिम्मत के किसानो ने एकत्र होकर तत्काल नरवाई में लगाई गई आग को बुझाया और संबंधित किसानो ने शिकायत तत्काल नजदीकी थाना रामपुर गुर्रा में दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने एफआइआर दर्ज की।
कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त थाना प्रभारियों को उक्त तरह का कृत्य करने वाले किसानों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।