व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी चैक पोस्‍ट का निरीक्षण

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मीना कुमारी मीना द्वारा विधानसभा क्षेत्र 121 गाडरवारा अंतर्गत बनाये गये SST चेक पोस्ट पनागर का निरीक्षण किया गया एवं एसएसटी दलों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात् उन्होने तहसील कार्यालय सभाकक्ष गाडरवारा में समस्त एईओएस/एफएसटी/वीवीटी/वीएसटी व्यय लेखांकन दल (गाडरवारा, तेंदूखेड़ा, एवं नरसिंहपुर) एवं CVigil टीमों की मीटिंग ली। जिसमें सभी टीमों को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

व्यय प्रेक्षक मीना कुमारी मीना द्वारा सभी टीमों के कार्य की सराहना की गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी, संघमित्रा गौतम एवं प्रभारी तहसीलदार आकाश दहारे द्वारा पीपीटी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक क्रमशः 120,121 की समस्त जानकारी दी गई।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा गौतम, प्रभारी तहसीलदार आकाश दहारे, नायब तहसीलदार अनु जैन, लाइजनिंग ऑफिसर एम. एस. बेनल, अनुराधा शाक्यवार एवं सहायक लाइजनिंग ऑफिसर ज्योति अय्यर, प्रमोद पटेल उपस्थित रहे।

Spread the love