प्रतीक पाठक
आज मीनाक्षी चौक पर रोड के चौड़ीकरण के लिए सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ गुर्जर एवं नपा सीएमओ नवनीत पांडे एवं तहसीलदार श्री धुर्वे पहुंचे मीनाक्षी चौक एवं गुमठिओ को पीछे करने जेसीबी से समतलीकरण किया गया । जिससे कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में रखे गुमठिओ को पीछे किया जा सके। बता दें कि शहर में मीनाक्षी चौक पर यातायात के दबाव बढ़ने से रोड का चौड़ी होना बहुत जरूरी है। रोड कम चौड़ी होने से हर कभी जाम की स्थिति बन जाती है।यातायात को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए गए जो की नाकामयाब हुए हैं वजह वही कि रोड का कम चौड़ी होना। सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर पालिका अधिकारी ने अतिक्रमण में आ रहे देवी मां के मंदिर को देखा, जिसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। पूर्व में पीली गुमठी संघ ने कलेक्टर, विधायक एवं नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखा था कि उक्त कार्रवाई एक महीने पर बाद प्रारंभ की जाए जिससे कि गुमटी वाले अपना सामान सुरक्षित निकल सके। इस कार्रवाई से रोड के दोनों तरफ दस दस फीट की जगह मिल जाएगी, जिससे आगे फिर कभी जाम की स्थिति नहीं बनेगी।