इंदौर। बीफार्मा (फाइनल) के छात्र गौरव हाड़ा ने मंगलवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गौरव को अंग्रेजी की शिक्षिका दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। शिक्षिका ने महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत भी की और रुपये लेकर समझौता भी कर लिया।घटना से गौरव तनाव में आ गया और फांसी लगा ली। आक्रोशित स्वजन, दोस्त और छात्रों ने बुधवार को साउथ तुकोगंज में चार घंटे तक प्रदर्शन किया। फिर शव लेकर थाने पहुंचे, नारेबाजी की। महिला थाने की टीआई व एसआई के निलंबन की मांग की।
गौरव से रुपयों की मांग करती थी
भागीरथपुरा निवासी 19 वर्षीय गौरव 11 महीने पूर्व आकांक्षा के संपर्क में आया था। आकांक्षा नंदानगर में स्पोकन इंग्लिश कोचिंग क्लास चलाती है। आकांक्षा ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। वह गौरव को किसी से बात नहीं करने देती थी। रुपयों की मांग भी करती थी। परेशान गौरव ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दी थी।
महिला पुलिस अधिकारी ने धमकाया
इस पर आकांक्षा दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। उसकी मां मीना भी गौरव को धमका रही थी। आकांक्षा ने महिला थाने में गौरव की शिकायत कर दी थी। एसआई (कार्यवाहक) गौरी तिवारी ने मंगलवार को बयान के लिए बुलाकर गौरव को धमकाते हुए कहा लड़की (आकांक्षा) से समझौता कर लो, वरना धारा 376 (दुष्कर्म) में फंसा दूंगी।
समझौते के लिए रुपये मांगने लगे
टीआई कौशल्या चौहान ने भी मुलजिमों जैसा बर्ताव किया। समझौते के लिए तीन लाख रुपये मांगे। बाद में एक लाख, फिर 75 हजार और अंत में 45 हजार रुपये में तोड़ हुआ। पिता राजू हाड़ा ने 45 हजार रुपये ब्याज पर लिए और गौरी तिवारी को सौंपे। शाम को आकांक्षा आरोपों से मुकर गई और गौरव के पक्ष में शपथ-पत्र पेश कर दिया।
मैसेंजर पर संबंध बनाने का दबाव बना रही थी शिक्षिका
स्वजन ने पुलिस को गौरव और आकांक्षा के बीच हुई चैटिंग के स्क्रीन शाट्स सौंपे है। उनका आरोप है कि आकांक्षा इंटरनेट मीडिया और फोन पर आपत्तिजनक बाते करती थी। वह संबंध बनाने का दबाव बनाती थी। गौरव हमेशा बचता था।उसने कहा था कि वह छात्र है और पढ़ना चाहता है।
आकांक्षा से परेशान होकर गौरव ने नंबर ब्लाक किए तो वह झूठी शिकायत की धमकी देने लगी। उसने करीब 2 लाख रुपये भी ले लिए। 4 अगस्त को फ्रेंड्सशिप डे पर फोटो शेयर ने करने पर गौरव को धमकाया। मीना के साथ थाने आई और शिकायत कर दी। एसआई ने काल कर थाने बुलाया और गिरफ्तारी की धमकी दी।
पुलिस बोली- लड़की जो कहेगी वो ही सुनेंगे
गौरव ने फोटो, चैटिंग दिखाई लेकिन पुलिस ने कहा हम कुछ नहीं जानते है। लड़की जो कहेगी वो ही सुनेंगे। उससे ले दे कर समझौता कर लो। राजू सब्जी का ठेला लगाता है। उसके पास रुपये नहीं थे। उधार पर रुपयों की व्यवस्था की।
भाई कैलाश खुद एसआई गौरी तिवारी को रुपये देकर गया। घटना से गौरव टूट गया। रात को रूम में गया और फांसी लगा कर जान दे दी। पोस्ट मार्टम के बाद गौरव का शव महिला थाना(पलासिया) ले आए। इसके पहले साउथ तुकोगंज में चक्का जाम कर दिया।
एसआई को निलंबित करने की मांग
एसीपी तुषारसिंह, डीएस येवले ने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। महिला थाने के सामने तीन घंटे तक हंगामा होता रहा। टीआई कौशल्या चौहान और एसआई गौरी तिवारी को निलंबित करने की मांग की। आकांक्षा और उसकी मां के विरुद्ध कायमी करने की मांग की। एडिशनल डीसीपी प्रियंका डूडवे के आश्वासन के बाद हंगामा समाप्त हुआ।