प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिनांक 11 से 15 के मध्य पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार ये कार्यक्रम युवाओं के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को केन्द्रित कर आयोजित किये जायेंगे। इसी तारतम्य में नर्मदापुरम जिले में दिनांक 11 जनवरी को रोजगार एवं स्वरोजगार मेला एवं दिनांक 12 जनवरी 2024 को राज्य शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी, उक्त कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवक/युवतियों सम्मिलित होकर लाभ ले सकते है।