वेयरहाउस में खरीदी नहीं होने से जिले भर में हो रही बारिश से समिति केंद्रों पर भीग रहा गेहूं

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम।
बुधवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हो गई। बारिश से खुले में खरीदी केंद्रों पर गेहूं भीग गया। हजारों कुंटल गेहूं बारिश की वजह से भी गया। कृषि उपज मंडी में भी बाहर रखा गेहूं तिरपाल से ढाका गया । इसके साथ ही जमानी, गुनोरा, डोलरिया सहित अन्य खरीदी केंद्रों पर जहां बाहर खरीदी की जा रही थी, वहां पर गेहूं गीला हो गया। यदि वेयरहाउस में खरीदी होती तो यह नौबत नहीं आती , लेकिन इस बार जिला प्रशासन में अनेक केंद्रों पर बाहर खरीदी की गई है। जिले की सोहागपुर , पिपरिया, बनखेड़ी सहित अन्य लगभग 50 केंद्रों पर बाहर खरीदी होने से गेहूं भीग गया है। बारिश से कीचड़ का माहौल हो गया है गेहूं का परिवहन नहीं होने से भी नुकसान की आशंका बताई जा रही है। जमानी सोसाइटी में भी सैकड़ों कुंटल गेहूं खराब हो गया। जिम्मेदार अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं। किसानों का कहना था यदि वेयरहाउस में खरीदी होती तो है दिक्कत नहीं होती ।

पिछली बार नहीं बने थे ओपन खरीदी केंद्र
शहर के माखन नगर, पिपरिया , ग्राम आंखमऊ सहित जिले भर में जहां ओपन गेहूं केंद्र बनाया गया है, वहां बारिश के कारण लाखों टन गेहूं गीला हो गया है। जिले भर के केंद्रों के यही हाल है। बताया जाता है कि शासन का आदेश था कि गेहूं खरीदी ओपन में ही होना चाहिए। ओपन में खरीदी होने के कारण पूरा गेहूं गीला हो गया है। बता दें कि पिछले बार गेहूं ओपन केंद्र नहीं बनाया गया था, सिर्फ 8 से 10 केंद्र बनाए थे । 80 प्रतिशत गेहूं खरीदी गोदाम के अंदर बनाए गए थे प्रशासन की लापरवाही के कारण फिर भारी नुकसान हुआ है।

परिवहन नहीं होने से भी इकट्ठा हो गया था गेहूं
अधिकारियों ने बाहर कई खरीदी केंद्र बना दिए गए ।‌ जिससे खुले में गेहूं खरीदा गया और रखा गया , जिससे नुकसान होने की आशंका बनी है । समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा सोसाइटी में गेहूं खुले में पड़ा होने से और परिवहन नहीं होने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है। डोलरिया खरीदी केंद्रों में तिरपाल ढांकी गई । इसके पहले वेयरहाउस में खरीदी की जाती थी, लेकिन इस बार सैकड़ों की संख्या में कई खरीदी केंद्र बाहर होने से बे मौसम बरसात से गेहूं को नुकसान पहुंच रहा है।

इधर जिला आपूर्ति आधिकारी ज्योति जैन को मोबाइल लगाया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया ।

 

Spread the love