प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व संबंधी आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही, उन्होंने कहा है कि नक्शा तरमीम, आधार आरओआर और फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पीएम किसान ई-केवाईसी और आधार सीडिंग पर भी सतत काम करने की आवश्यकता जताई और सभी राजस्व अधिकारियों से उनके ओवरऑल स्कोर को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जनकल्याण अवधि में विभागीय पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की एंट्री जनकल्याण पोर्टल पर भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्थिति को अद्यतन किया जाए और त्रुटिवश अपडेट की गई एंट्री को डिलीट किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने सीएमएचओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि जिले में अस्पतालवार आयु निर्धारण शिविर आयोजित किए जाएं और शेष बचे हितग्राहियों को सूचित किया जाए ताकि वे पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जिला सीईओ ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए ई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आगामी दो दिवसो में जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त लक्ष्यों और लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण किए जा चुके कार्यों की सूची तैयार कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को गति देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया और शेष बचे पात्र हितग्राहियों से संपर्क कर उनके कार्ड बनाने को कहा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने बैठक में एसीएस बैठक के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की और सभी विभागों को पोर्टल पर कार्यवाही विवरण अद्यतन करने को कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को चिन्हित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री रावत ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से आगामी 24 जनवरी की फाइनल रिहर्सल तक सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।