आचार सहिंता के चलते गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के स्नेह सम्मेलन स्थगित

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
शुक्रवार को गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज की बैठक आयोजित की गई । जिसमें निर्णय लिया गया की आगामी दिनों में आचार सहिंता लागू होने वाली है इसी के चलते यह कार्यक्रम आगामी माह में किया जाएगा क्योंकि नर्मदापुरम में गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज का स्नेह सम्मेलन 17 मार्च को आयोजित होना था ऐसी स्थिति के कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है । उक्त कार्यक्रम स्थानीय हैप्पी मैरिज गार्डन में रखा गया था । उक्त जानकारी पूर्व जिला अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद शर्मा ने बताया कि दोपहर को होने वाले इस स्नेह सम्मेलन में नगर सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना था। इसमें वृद्धजनों, प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान भी होना था। आचार संहिता लगने के कारण कार्यक्रम पूरी तरह निरस्त कर दिए गए है । श्री शर्मा ने सभी सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि 17 मार्च को होने वाले कार्यक्रम पूरी तरह निरस्त कर दिए गए है। आगामी कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रम रखा जाएगा।

Spread the love