जम्‍मू-कश्‍मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन, CM योगी ने राहुल गांधी से पूछे कई सवाल

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर खूब बरसे। उन्होंने शनिवार को दोनों पार्टियों के गठबंधन पर सवाल उठाए। योगी ने कहा कि नफरत की फसल काटने वाली कांग्रेस और नेकां की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है। आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा वहां चिनाब की जलधारा में सदा के लिए विलीन हो चुका है। योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल भी पूछे।

Spread the love