प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिले के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2023-24 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक करवा सकते है। शासन के निर्देश अनुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। किसान भाई निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको / समिति में अपनी फसल का बीमा करा सकते है। फसल बीमा योजना शासन द्वारा स्वैछिक की गई है, जो किसान भाई इस बीमा योजना से बाहर होना बाहते है, वह बीमा की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 से एक सप्ताह पूर्व संबंधित बैंक / समिति में निर्धारित आवेदन पत्र देकर योजना से बाहर हो सकते है। रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्केल ऑफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं। ऋणी कृक्षको का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जायेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना एवं राई, सरसों फसलों को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं, सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 652.50 रू. चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 540 रू. एवं राई/सरसो फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 465 रु. प्रीमियम किसानों को देय होगा। बीमा कराने के लिये किसानों को बोई गई फसलों का बोनी प्रमाण पत्र देने के लिये शासन स्तर से पटवारी पचायत एवं सरपंच को अधिकृत किया गया है।
अऋणी कृषको हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा फसल बीमा प्रस्ताव फार्म, आधार कार्ड व मोबाईल नंबर (आधार कार्ड अनिवार्य है, अन्य पहचान पत्र, शासन द्वारा मान्य दस्तावेज, वोटर आई.डी कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आई.डी., ड्रायविंग लाईसेंस), भू-अधिकार पुस्तिका, बोनी प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा।अकिसान भाईयो से अनुरोध है कि जो किसान अपनी फसलों का बीमा कराना चाहते है, वे 31 दिसंबर 2023 तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा अवश्य कराये।