
सिवनी मालवा (पवन जाट)
देश का 77वां गणतंत्र दिवस वार्ड क्रमांक 8 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेता दीपक दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने उपस्थित नागरिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं और संविधान के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। बच्चों, स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया। राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायी हो गया।अपने संबोधन में दीपक दीक्षित ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक, संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिसे सहेजकर रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने युवाओं और बच्चों से सत्य, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।दीपक दीक्षित ने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब समाज मजबूत नैतिक आधार पर खड़ा हो। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और भावुक होते हुए कहा कि “यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे, इसलिए इनके संस्कार और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।”इस अवसर पर श्याम रघुवंशी, कमलेश लोबशी, संतोष लोवंशी, विष्णु मालवीय, नर्मदा गौर, गेंदालाल राजपूत, ओमप्रकाश लोवंशी, आज़ाद लोवंशी, तुषार लोवंशी, सतीश सराठे, जितेंद्र राजपूत, शंकर तंवर, मुकेश गोयल, लोकेश गोयल, अर्चना गोयल, अनिता गोयल, सुरेश लखोरे, जयनारायण सोनी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता झरानिया एवं सहायिका सायरा बी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।
