प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनीमालवा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी श्री मनोज कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में स्वीप के अंतर्गत बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्राओं को “मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है” पर व्याख्यान दिया और मतदान का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की श्रीमती काजल रतन, कु.आकांक्षा पांडे एवं समस्त प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रही।