गणेश चतुर्थी पर्व पर घर-घर विराजे बप्पा

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को घर-घर विराजित किया। जगह-जगह गणेश स्थापना कर सुंदर मंडप सजाए गए हैं। सुबह से ही भक्तों ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं कीं।

बच्चों और युवाओं में भी गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने सामूहिक गणेश स्थापना कर विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया है। पूरे नगर में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे गूंजते रहे।

गणेश चतुर्थी का यह पर्व 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन के साथ उत्सव का समापन होगा।

Spread the love