महाकाल मंदिर में हुआ VIP कोटा खत्म आम नागरिकों की तरह नेताओ को करना होगा दर्शन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। वहीं आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। जिसके चलते सभी को आगामी चुनाव को देखते हुए इसका पालन करना सबसे ज्यादा जरुरी है। पुलिस प्रशासन भी काफी ज्यादा सक्रीय हो चुकी हैं।वहीं उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी आचार संहिता का पालन शुरू कर दिया गया है।ऐसे में अब आम जनता की तरह ही नेताओं को भी महाकाल बाबा के दर्शन करना होंगे। क्योंकि आचार संहिता के चलते मंदिर प्रशासन द्वारा राजनीतिक प्रोटोकॉल का कोटा भी बंद कर दिया गया है। जिसके चलते वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है।आम जनता की तरह ही महाकाल बाबा की पूजा और दर्शन के लिएनेताओं को भी गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन करना होंगे। वह आम लोगो
की तरह ही भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे। किसी भी नेता को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। साथ ही दर्शन करने के लिए भी आम लोगो के जैसे दर्शन करना होगा।

Spread the love