नकुल मालवीय । सिवनी मालवा।
सिवनी मालवा जेल में सहायक अधीक्षक जेल ऐश्वर्य मिश्रा द्वारा अनियमितता, पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को लेकर जेल प्रहरियों सहित समस्त स्टाफ ने एसडीएम परिहार मैडम और अधीक्षक संतोष सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से स्टाफ ने मिश्रा की मनमानी और नियम विरुद्ध काम करने का काला चि_ा वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा। स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि सहायक अधीक्षक जेल आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्यालय नहीं छोडऩे के आदेश के बाद भी वे ईद जैसे सतर्कता दिवस पर अनुपस्थित रहे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की भी बात कही।
अवैध रूप से लकड़ी काटकर भिजवाई जा रही बाहर।
ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया कि जेल अधीक्षक ने परिसर में हरे भरे वृक्षों को कटवाया, उन्हें बाहर भिजवाया जिनकी कीमत लाखों में है। वहीं मुलाकात करने वालों से भी लेनदेन किया जा रहा है। इसके साथ ही जो पेड़ कटवाए थे उनसे बची छोटी लकडिय़ों से खाना बनवाया जा रहा है और जो शासन से गैस सिलेंडर कैदियों के भोजन के लिए आता है उसे अवैध तरीके से बाहर भिजवाने की भी बात स्टाफ ने कही है। इसके साथ ही प्रहरी प्रशांत जायसवाल ने बताया कि उन्हें सरकारी आवास की जरूरत थी। खाली होने के बाद भी उन्हें नहीं दिया गया और उनसे इसको लेकर रुपए की मांग की गई। साथ ही अन्य जरूरी सामान जो कैदियों के लिए आता है उनके परिजन लाते हैं वह उन तक नहीं पहुंचता। उसमें भी अनियमितता हो रही है। वहीं त्योहार पर कैदियों के लिए बनने वाले मिष्ठान आदि भी नहीं बन रहा है । इसके साथ ही गेट पर माल आवक जावक के लिए रजिस्टर रखा जाता है, जो नहीं रखा गया, उसे कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है।
छुट्टी देने में भेदभाव, वेतन निकलवाने रुपए की मांग।
स्टाफ ने आरोप लगाया कि उनसे हवलदारी रूल के अनुसार ड्यूटी कराई जा रही है। सहायक जेल अधीक्षक द्वारा जेल में भारी अनियमितता हो रही है और उससे सारा स्टाफ परेशान है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश, प्रशांत जैसवाल, मनीष उपाध्याय, प्रहरी पुष्पा रघुवंशी, महिला प्रहरी चंचल गायकवाड सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। इसके साथ ही आरोप लगाया कि अवकाश देने में भेदभाव किया जाता है। वेतन रोक दिया जाता है और वेतन निकालने के लिए पैसों की मांग तक भी किए जाने का आरोप प्रहरियों ने लगाया। उन्होंने महानिदेशक जेल और एसडीएम को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है । उनका कहना है कि यहां बिना लिए दिए कोई काम नहीं हो रहा है । पूरा स्टाफ परेशान है। ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को पूरा काला चि_ा बताया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई।
जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग
सिवनी मालवा जेल के समस्त स्टाफ ने सहायक जेल अधीक्षक द्वारा किए जा रहे कृत्य की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि पूरे मामले की नियम अनुसार जांच की जाए । प्रहरी जायसवाल का कहना है कि जब हम ड्यूटी गए तो हमें धमकी दी गई । गेटकीपर का चार्ज दिया गया और कहा कि तुमने मेरी शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य स्टाफ को भी धमकाया। हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं । जल्द से जल्द मामला संज्ञान में लेकर न्याय किया जाए।
इनका कहना
इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है नोटिस भी जारी किए गए है पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी ।
सरोज परीहार
एसडीएम
सिवनी मालवा
इनका कहना
मैं ट्रेनिंग में हूं मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है उप जेल सिवनी मालवा में वृक्ष काटे गए है तो इस मामले की जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
संतोष सोलंकी
अधीक्षक सेन्ट्रल जेल
नर्मदापुरम
इनका कहना
उप जेल में वृक्ष काटने की किसी भी प्रकार की कोई परमीशन नहीं दी गई है यदि हरे भरे वृक्ष काटे गए है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । प्रहरियों ने भी शिकायत की है वहां पदस्थ अधिकारी द्वारा परेशान किया जा रहा है इस मामले की भी जांच की जाएगी ।
पहलाद सिंह बरकड़े
उप अधीक्षक केन्द्रीय सेन्ट्रल जेल
नर्मदापुरम
इनका कहना
उप जेल में पदस्थ कुछ प्रहरी मेरी शिकायत वरिष्ट अधिकारियों से कर रहे है वह गलत है और निराधार है । मेरे द्वारा कुछ प्रहरी को शासकीय आवास आवंटन नहीं किया गया इसलिए इस प्रकार की शिकायत की जा रही हे।
ऐश्रर्या मिश्रा
सहायक जेल अधीक्षक
सिवनी मालवा
इनका कहना
सहायक जेल अधीक्षक सिवनी मालवा से पूरा स्टाफ परेशान है कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते है और पैसे की मांग करते है । जेल के मैन गेट पर सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए है जिससे सारी घटना स्वष्ट रूप से देखी जा सकती है ।
प्रशांत जयसवाल
प्रहरी
सिवनी मालवा