प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा हर रविवार की तरह इस रविवार भी चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं एवं सदस्यों ने घाट की सीढ़ियों पर जमी काई और गंदगी को बड़े पाइप की सहायता से धोकर साफ किया। घाट के आसपास फैले कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया, जिससे पूरा परिसर स्वच्छ और चमकदार नजर आया।
स्वच्छता अभियान के दौरान महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ घाट परिसर की धुलाई की और श्रद्धालुओं व आम नागरिकों से अपील की कि वे घाट किनारे कचरा न फेंकें तथा मां नर्मदा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में सहयोग करें। समाज की महिलाओं ने संदेश दिया कि घाट केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, समाज की पदाधिकारी सुमन वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, लालता, सी.बी. खरे, मंजू श्रीवास्तव, जानकी, मनोज वर्मा, अशोक वर्मा, विजय वर्मा, रश्मि, सक्षम वर्मा, रश्मि सक्सैना, पुरुषोत्तम मालवीय, कैलाश, अदिति, गुड्डू वर्मा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि शहर की पहचान नर्मदा घाटों से ही है। यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि लोग पुरानी या अनुपयोगी वस्तुएं मां नर्मदा के किनारे न डालें और कचरा हमेशा डस्टबिन में ही डालें।
वहीं समाज की पदाधिकारी सुमन वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा प्रत्येक रविवार को यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से आगे आकर इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान नर्मदा को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। गौरतलब है कि इस अभियान में अब तक अनेक विशिष्टजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी भाग लेकर स्वच्छता में अपना योगदान दे चुके हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान पाइप से धुली सीढ़ियां, चमक उठा चित्रगुप्त घाट परिसर बोले – नर्मदा से हमारी पहचान, घाट हमारी जिम्मेदारी

