प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से एवं यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की दृष्टि से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह , एसपी गुरकरन सिंह के निर्देश पर एवं सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय अनुसार एक टोइंग क्रेन नगरपालिका द्वारा यातायात पुलिस को सौंपी गई। आज शनिवार सायं 4 बजे उक्त क्रेन को शहर की यातायात व्यवस्था में योगदान के लिए डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा एवं एसडीपीओ पराग सैनी नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा द्वारा फ्लैग आफ एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नगर पालिका प्रभारी सीएमओ प्रशांत जैन, नगर पालिका एवं पुलिस स्टॉफ शामिल रहा।