नकली नोट छापने वाली गैंग का पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने पर्दाफाश कर, आरोपियों को किया गिरफ्तार
★ *आरोपी घर पर चार प्रिन्टर की मदद से छापते थे नकली नोट।*
★ *चेक करने के लिए लेजर स्क्रीनिंग मशीन एंव अन्य मशीन की गई बरामद।*
★ *लगभग 1,60000 के नकली (500 के नोट), चार प्रिन्टर, लेमीनेशन मशीन, नोट स्केनर, प्रिन्टग पेपर ( 50 लाख तक के नोट छापने के लिए), ढेरो केमिकल एंव लेटेन्ट इमेज प्रिन्टिग की सामग्री हुई बरामद।*
★ *मुख्य आरोपी के है दो पहचान पत्र (मुख्य आरोपी की पेपरो पर 2020 मे हो चुकी है मौत)*
सोमेश तिवारी,इंदौर
इंदौर । पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 06/10/23 को फरियादी गौरव पिता पुनमचंद जैन उम्र 35 साल निवासी 909 सुदामा नगर इंदौर की रिपोर्ट करने पर, थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्रमांक 507/2023 धारा 489 बी भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इस सनसनीखेज मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह के द्वारा घटना की तत्परता से पतारसी करने एंव बदमाशो को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी अन्नपूर्णा संजु कामले के नेतृत्व मे तत्काल एक पुलिस टीम गठीत की गई।
गठीत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया गया। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए घटना करने वाले 05 आरोपीयो को फरियादी द्वारा बताये गये हुलीये व संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा।
गिरफ्तार *आरोपी (1) गणेश चौहान उम्र 55 साल निवासी सुदामा नगर इंदौर (2) विक्रम नरेश उम्र 42 साल निवास शिव रेजेन्सी शिव सीटी इंदौर (3) प्रयेस स्वामी निवासी पारसी मोहल्ला छावनी (4) राजेश बारबडे उम्र 36 साल निवासी पलास परिसर सिलिकोन सीटी इंदौर (5) प्रवीण सिह उम्र 34 साल निवासी पलास परिसर सिलिकॉन सीटी इंदौर* को पकड़ा गया। पुछताछ मे आरोपियों द्वारा प्रिंटर आदि की मदद से नकली नोट छापने का जुर्म स्वीकार किया गया । पुछताछ जारी है आरोपियों से और भी खुलासा होने की सम्भावना है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनकी टीम के उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, उप निरीक्षक सुदीप्त श्रीवास्तव, आर.ऋषिकेश रावत, आर.162 राकेश, आर 1066 जीतेन्द्र सोलकी की सराहनीय भूमिका रही।