निशुल्क नेत्र शिविर किया गया आयोजित

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

चिरायु हास्पिटल मेडिकल कॉलेज भोपाल, जिला अंधत्व निवारण समिति नर्मदापुरम एवं रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गत दिवस 12 जनवरी रविवार को रेड क्रॉस भवन जिला चिकित्सालय परिसर, नर्मदापुरम में किया गया। शिविर में सौ नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिसमें 34 मोतियाबिंद रोगियों को आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण हेतू भोपाल बस द्वारा भेजा गया। डॉ. डी.सी. किंगर नेत्र विशेषज्ञ /जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रतयेक विकास खंड में प्रति माह निशुल्क नेत्र शिविर लगाए जा रहे हैं।

शिविर में रेड क्रॉस प्रभारी शेरसिंह बडकुर, राजेश आर्य, श्रीमती अनिता वाघमारे नेत्र चिकित्सा सहायक, श्री विलास कुमार नीले उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं श्री अभिषेक शुक्ला पी आर ओ चिरायु हास्पिटल का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love