चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज की महिलाओं ने नवरात्र पर कराया कन्या भोज गाए देवी मां के भजन

प्रतीक पाठक

नर्मदापुरम, शारदीय नवरात्रि के पावन पर शहर भर में आयोजन किया जा रहे हैं। इसी के चलते
कायस्थ समाज की महिलाओं द्वारा भगवान चित्रगुप्त मंदिर कोरी घाट में सोमवार को माता रानी के रूप में कन्याओं को कन्या  भोजन कराया गया । इसके पहले कन्या पूजन की गई और उनको उपहार स्वरूप फल और कायस्थ समाज का प्रतीक पेन भेंट किया गया । यहां पर महिलाओं की मंडली द्वारा माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई जो शाम तक चली। इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती सुमन वर्मा , ख्याति सक्सेना देवयानी, ममता, रश्मि खरे, गीता सहित इस धार्मिक आयोजन में समस्त कायस्थ महिलाओं ने बढ़ा-चढ़कर कर हिस्सा लिया।

चित्रगुप्त मंदिर में महिला मंडल हर साल करता है आयोजन
शारदेय नवरात्रि के अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर में समाज का महिला मंडल  हर साल कार्यक्रमों का आयोजन करता है। यहां पर कन्याओं पूजन , भोजन के अलावा भजन कीर्तन और जस का आयोजन होता है। समाज की महिलाएं मां दुर्गा की पूजा पाठ कर यहां देवी आराधना करती हैं। नवरात्र के 9 दिन तक मंदिर में महिलाओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं । इसमें शहर भर से समाज की महिलाएं शामिल होती हैं।

Spread the love