राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा परीक्षा 17 दिसम्बर को

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिला मुख्यालय पर आगामी 17 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को ओएमआर पद्धति से प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए 15 दिसम्बर 2023 को अपराह्न 4 बजे से एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है। सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Spread the love