26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी नहीं थमी अवैध शराब की बिक्री, हथनापुर में ग्रामीणों ने पकड़े आरोपी

सिवनी मालवा (पवन जाट)

सिवनी मालवा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र और राष्ट्रीय पर्व के दिन भी अवैध शराब की बिक्री का मामला सामने आने से प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम हथनापुर एवं ग्वाड़ी में 26 जनवरी को ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना के बाद दोनों गांवों में आक्रोश का माहौल है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों के अनुसार, राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जब पूरा देश संविधान, लोकतंत्र और देशभक्ति का उत्सव मना रहा था, उसी समय गांवों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही थी। आरोप है कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण शराब माफियाओं के हौसले बुलंद रहे।ग्राम हथनापुर में यह कोई पहली घटना नहीं बताई जा रही है। कुछ समय पूर्व एसडीएम द्वारा यहां अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर शराब जब्त की गई थी, जिससे कुछ दिनों तक अवैध बिक्री बंद रही। लेकिन प्रशासनिक निगरानी कमजोर पड़ते ही अवैध शराब का कारोबार फिर से शुरू हो गया। इससे यह सवाल उठ रहा है कि कार्रवाई केवल अस्थायी रही या फिर अवैध कारोबारियों को किसी प्रकार का संरक्षण प्राप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारण गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है, युवाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और आए दिन विवाद व अपराध की स्थिति बन रही है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की गतिविधियां सामने आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त और स्थायी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Spread the love