स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम: रिवर व्यू कॉलोनी में श्रमदान बना संस्कार, हर शनिवार चलेगा स्वच्छता अभियान

                  प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक चेतना से जुड़ा एक जन-आंदोलन है। इसी सोच को साकार करते हुए रिवर व्यू कॉलोनी के रहवासियों ने स्वच्छता को संस्कार का रूप दे दिया है। रिवर व्यू कल्चरल फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार सुबह आयोजित स्वच्छता अभियान में कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे शहर के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।


स्वच्छता अभियान की शुरुआत कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष पूजन-वंदन के साथ हुई। इसके बाद नागरिकों ने हाथों में झाड़ू और डस्टबिन लेकर कॉलोनी की सड़कों, घरों के प्रवेश द्वारों एवं उद्यानों के आसपास फैले कचरे की साफ-सफाई की। कुछ ही समय में कॉलोनी का वातावरण स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित नजर आने लगा।समिति की सदस्य एवं शिक्षिका सरिता लुटारे ने बताया कि इस अभियान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। अभियान की सफलता से प्रेरित होकर समिति ने यह महत्वपूर्ण संकल्प लिया कि अब हर शनिवार सुबह नियमित रूप से श्रमदान किया जाएगा, ताकि कॉलोनी को आदर्श और स्वच्छ बनाया जा सके।इस अभियान की विशेषता यह रही कि इसमें सेवानिवृत्त अधिकारी, वर्तमान कर्मचारी, महिलाएं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट होकर शामिल हुए। सभी ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश भी दिया।इस पुनीत कार्य में के.एन. त्रिपाठी, अंकुर बिल्लौरे, राकेश मालवीय, राधेश्याम अरमा, सुधीर लुटारे, शिव शंकर पगारे, योगेश पवार, लोकेश साहू, सुधीर राठौर, एस.आर. मालवीय, आर.के. पाठक, हेमंत सोलंकी, सहित नीता सोनी, पुष्पा पाठक, प्रभात भट्ट, अरमा मैडम, सरिता लुटारे, अनुजा मालवी, पूर्णिमा त्रिपाठी एवं प्रीति खरे ने सक्रिय सहभागिता निभाई।कॉलोनीवासियों ने संकल्प लिया कि उनका उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि नर्मदापुरम के गौरव को बढ़ाना है, ताकि रिवर व्यू कॉलोनी पूरे शहर के लिए स्वच्छता की मिसाल बन सके।

Spread the love