खुलेआम घूम रहे आरोपी, नहीं हुई ठोस कार्रवाई जान से मारने की धमकियों से दहशत में मां-बेटी, एसपी से लगाई गुहार

                 प्रतीक पाठक नर्मदापुरम

शहर से समीपस्थ ग्राम डोलरिया में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आरोप है कि गंभीर आपराधिक घटनाओं के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। फुरसत मोहल्ला निवासी संतोषी बाई राजपूत पति स्व. शैतान सिंह राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
संतोषी बाई ने अपने आवेदन में बताया कि 12 दिसंबर को उनकी पुत्री पूजा राजपूत अपने प्लाट की सफाई कर रही थी। उसी दौरान पड़ोसी सुरेंद्र राजपूत, मोना राजपूत एवं कला बाई राजपूत ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, गाली-गलौज की और झूमाझटकी की। आरोप है कि आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर तलवार से हमला भी किया गया। घटना में प्रयुक्त तलवार को पुलिस ने जब्त तो कर लिया, लेकिन तलवार से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता के अनुसार, थाना डोलरिया में शिकायत के बावजूद प्रारंभ में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। इसके बाद भी आरोपियों का आतंक कम नहीं हुआ। 16 दिसंबर को एक बार फिर डंडों और हाथों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। इतना ही नहीं, सुरेंद्र राजपूत और शुभम द्वारा उनके प्लाट पर कार्य कर रहे मजदूर सुरेश हरिजन और राम को भी धमकाया गया।
विवाद बढ़ने से रोकने के लिए पूजा राजपूत ने 112 पर कॉल की, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और केवल समझाइश देकर लौट गई। संतोषी बाई का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता से आरोपियों के हौसले बढ़ गए हैं और वे खुलेआम यह कहते फिर रहे हैं कि “हम पैसा दे रहे हैं, हमारा कुछ नहीं होगा।”
हालांकि पुलिस ने मोना, कला और सुरेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार में भय व्याप्त है। संतोषी बाई ने एसपी से तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और मां-बेटी को न्याय व सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

Spread the love