प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
दीपावली पर्व को लेकर बाजार सज चुके हैं और खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के मुख्य बाजारों में घरों की सज्जो सजावट का सामान खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। घरों को सजाने के लिए फूल माला, कैंडल, दीपक, रंगोली, गुलदस्ते आदि सामानों की खरीदारी की जा रही है।शहर का मुख्य बाजार इंद्रा चौक इस वक्त दुल्हन की तरह सजा हुआ है। दुकानों के अलावा भी रेहड़ी पटरी कारोबारियों ने हर बार की तरह इस बार भी सड़क के बीच में अपनी अस्थायी दुकानों को सजा लिया है। ऐसे में बाजारों में भीड़ देखी जा रही है।
सभी लोग घरों के सजाने के लिए सामान खरीद रहे हैं। इसके अलावा, सतरस्ता, जयस्तंम चौक, हॉस्पिटल चौक, मीनाक्षी चौक आदि बाजारों में भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। शहर की इलेक्ट्रॉनिक दुकानें, गिफ्ट शॉपिंग मॉल, कपड़े की दुकान आकर्षक लाइटिंग, फ्लावर डेकोरेशन के सामान से सजी हुई है।